खेल गतिविधियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लिया झज्जर ने आनंद
मिमिक्री आर्टिस्ट प्रदीप जेलपुरिया व हास्य कवि मास्टर महेंद्र की रही बेहतरीन प्रस्तुति
भीम प्रज्ञा न्यूज.राहगीरी। मिलकर रहो खुलकर जीयो इवेंट में रविवार की सुबह झज्जर की जनता ने उम्दा भागीदारी निभाई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेल गतिविधियों के साथ ही रविवार की राहगीरी संत गुरू रविदास व महर्षि दयानंद सरस्वती जी की जयंती थीम पर केंद्रित रही। शहर के डा.भीमराव अंबेडकर चैक से बेरी गेट मोड तक की सड़क पर राहगीरी का आयोजन हुआ जिसमें झज्जर की जनता ने पूरे उत्साह के साथ सामाजिक सहभागिता का परिचय दिया। रविवार की सुबह एसडीएम झज्जर शिखा, डीएसपी अशोक कुमार व डीएसपी नरेश कुमार ने पुलिस प्रशासन की ओर से प्रतिभागी टीमों का उत्साहवर्धन किया। राहगीरी में उमड़े जनसमूह से रूबरू होते हुए एसडीएम शिखा ने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य लोगों में सामाजिक सहभागिता के साथ जीवन में तनावमुक्त होकर नए लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर होना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में राहगीरी का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसी कड़ी में लोगों को सार्थक संदेश राहगीरी के माध्यम से पहुंचाने के लिए महान विभुतियों की जयंती व अन्य विशेष दिवस के उपलक्ष्य में लोगों से विचार सांझे किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज की राहगीरी संत गुरू रविदास व आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती जी की जयंती थीम के साथ मनाई जा रही है। उन्होंने मंच से महान विभुतियों की जयंती पर उन्हें नमन किया और उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढने की प्रेरणा ली।
खेल गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक मंच से झूमा झज्जर।
रविवार की सुबह अंबेडकर चैक से बेरी गेट की सड़क पर झज्जर शहर के हर आयु वर्ग के लोगों ने विभिन्न खेल गतिविधियों में प्रतिभागिता दर्ज कराते हुए राहगीरी का आनंद लिया। साइकिलिंग, कबड्डी, मुक्केबाजी, जूडो, जिमनास्टिक, निशानेबाजी, योग क्रियांओं, रस्साकशी, बैडमिंटन, कैरमबोर्ड खेलों में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हर आमजन मानस ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डीएवी पब्लिक स्कूल, आर.एस.माडर्न स्कूल, जिमनास्टिक खिलाडियों व राजकीय बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सांस्कृतिक मंच से अपनी प्रस्तुति दी।
मिमिक्री आर्टिस्ट जेलपुरिया व हास्य कवि महेंद्र ने खूब गुदगुदाया
संत गुरू रविदास व महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती के उपलक्ष्य में राहगीरी में जहां विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति देते हुए महान विभुतियों के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए युवा शक्ति को प्रेरित किया वहीं मिमिक्री आर्टिस्ट प्रदीप जेलपुरिया व हास्य कवि मास्टर महेंद्र ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए झज्जरवासियों को खूब गुदगुदाया। पारंपरिक लोक शैली के जरिए बुजुर्ग महिलाओं द्वारा मंच से गीत गाते हुए युवाओं को उनकी संस्कृति से अवगत कराया। कार्यक्रम में झज्जर स्टेडियम की जिमनास्टिक टीम ने कोच सिंधु बाला व जिमनास्टिक एसोसिएशन अध्यक्ष विनेष मल्हान की देखरेख में दी गई प्रस्तुति ने राहगीरी को शोभायमान बना दिया। लोक कलाकार बिजेंद्र पेलपा ने भी काव्य रचना से राहगीरी में पहुंची झज्जर की जनता का अभिवादन किया। झज्जर जिला के विभागाध्यक्षों सहित हर आयु वर्ग के लोगों ने सांस्कृतिक व सामाजिक संदेश के द्योतक राहगीरी इवेंट में खूब आनंद लिया।