भीम प्रज्ञा न्यूज.तारानगर/चुरु। रविवार को वार्ड न .18 स्थित रैगर बस्ती रैगर धर्मशाला के प्रांगन में से संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की 643 वीं जयंती पर दीप प्रजलित कर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर रैगर समाज द्वारा धूमधाम से मनाई एंव प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर त्रिलोक रैगर प्रदेश संयोजक अनुसूचित जाति जनजाति कार्यसमिति , विशेष आमंत्रित सदस्य प्रदेश कार्यसमिति अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा एंव प्रदेश अध्यक्ष रैगर समाज युवा प्रकोष्ठ राज ने दीप प्रजलित और माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया और कहा गुरु रविदास ने भाईचारे, शांति की सीख सभी को दी थी। रविदास जी ने कभी किसी से दान-दक्षिणा नहीं ली थी। वो अपनी आजीविका चलाने के लिए जूते बनाने का काम करते थे। उनके विचारों से ही भक्ति आंदोलन को हवा मिली थी। कई इतिहासकारों का मानना है कि रविदास जी का जन्म 1450 ई. में और मृत्यु 1520 ई. में हुई थी। वाराणसी में रविदास जी की याद में कई स्मारक बनाए गए है और जयंती के दिन यहां पर रविदास जी के दोहे गूंजते हैं, रविदास ने हमेशा भाईचारे और सहिष्णुता की सीख दी थी। इस दौरान त्रिलोक रैगर प्रदेश संयोजक अनुसूचित जाति जनजाति कार्यसमिति , विशेष आमंत्रित सदस्य अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा एंव प्रदेश अध्यक्ष रैगर समाज युवा प्रकोष्ठ राज , नंदलाल सब्लानिया , बुधराम जग्रवाल , सीताराम , किशनलाल , पूर्णाराम सबलानिया , पूर्व पार्षद ,अमरचंद , जगनाराम , सुरेन्द्र ,संदीप कुमार कानखेडिया , पाला राम , अमित , अजय , तुलछा राम , राकेश , कैलाश , कालूराम , पवन , राजेंद्र जगरवाल राजकुमार , चोरुराम , हेतराम , किशोर , धनराज , विकास सहित रैगर समाज एंव अनुसूचित जाति जनजाति कार्यसमिति के सैंकड़ो कार्यकर्त्ता मोजूद थे।
संत शिरोमणि रविदासजी महाराज जयंती धूमधाम से मनाई