सरकारी विद्यालयों के सामूहिक प्रतिभा सम्मान समारोह में दिखा उत्साह


भीम प्रज्ञा न्यूज़ पचेरी। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणा तन् पचेरी कलां में वार्षिकोत्सव  में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। ग्राम पंचायत शिक्षा अधिकारी सुमित्रा स्वामी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत स्तर की सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी करण सिंह  थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक कुलदीप आर्य ने किया। समारोह के संयोजक बलवान यादव ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणी निहालोठ  के छात्र मोहित व प्रशांत तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणा के छात्र प्रदीप व छात्रा विणु कुमारी को इंस्पायर अवार्ड मिलने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम लाने वाले सभी विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपने अद्भुत प्रस्तुतियों से मनोरंजन करवाया। कार्यक्रम में पधारे अभिभावकों ने विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों को देखकर प्रसन्नता जाहिर की।