सेठ मोतीलाल काॅलेज की छात्रा सोम्या का आर.डी. परेड में भाग लेने पर किया सम्मान 

भीम प्रज्ञा न्यूज.झुंझुनूं। शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित जिले की अग्रणीं शिक्षण संस्था सेठ मोतीलाल (पी.जी.) महाविद्यालय की बी.काॅम. पार्ट तृतीय की छात्रा एन.सी.सी. कैडेट सोम्या कुमारी ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित आर.डी. परेड में भाग लेकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। एन.सी.सी. कैडेट की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रागंण में प्राचार्य डाॅ. डी.एस. रूहेला एवं एन.सी.सी. अधिकारी डाॅ. शीशराम जाट ने छात्रा सोम्या कुमारी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व में भी महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में सेठ मोतीलाल शिक्षण संस्थान पूर्व छात्र परिषद् ने छात्रा को महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं के साथ छात्रवृति का चैक प्रदान किया था। ज्ञात रहे कि वार्षिक पुरस्कार कार्यक्रम में सेठ मोतीलाल शिक्षण संस्थान पूर्व छात्र परिषद ने ही छात्रवृति वितरित की थी जबकि उसके स्थान पर भूलवश सेठ मोतीलाल शिक्षण संस्थान ही प्रकाशित हो गया था।