स्कूल के खेल मैदान में ट्रेक बनवाने, गणित विषय, आभावास में कृषि संकाय खोलने की घोषणा की नाथूराम महला राजकीय उ.मा.वि. दादियारामपुरा में वार्षिक उत्सव का किया उद्घाटन
भीम प्रज्ञा नयूज.सीकर। शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि शेखावाटी अंचल में शिक्षा क्षेत्र में हमारी बेटियां, बेटों से अधिक अव्वल रह रही है । उन्होंने कहा कि राजस्थान में पीएमटी, इंजीनियर का परिणाम निकलता है तो हम गर्व से कह सकते है कि पूरे राजस्थान में अकेले शेखावाटी के तीन जिलो में 40 प्रतिशत से भी ज्यादा टॉपर शेखावाटी से ही रहते है। शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा शनिवार को शहीद नाथूराम महला राजकीय उ.मा.वि. में वार्षिक उत्सव, पूर्व छात्र परिषद एवं विज्ञान संकाय के उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने गांव के बुजुर्गो का आवहान किया कि वे बेटा व बेटी में कोई भेदभाव नहीं रखकर उन्हें शिक्षा दिलाने के लिए विद्यालयों में भिजवायें ताकी वे पढ़ लिखकर अपने गांव,जिले, प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने कहा कि 10वीं के स्कूल के हैडमास्टर के जो रिक्त पद थे उनकी भर्तीया निकाल कर लगभग 1150 प्रधानाध्यापकों को विद्यालयों में नियुक्त करने का कार्य किया है तथा सेंकड ग्रेड के लगभग 9 हजार पदों की भर्तीयां करने के लिए आरपीएससी से सम्पर्क कर रहे है जिससे महीने भर के अन्दर चयनित अभ्यर्थियों की सूची भेज देंगे व अपे्रल, मई में दुबारा स्कूल शुरू होगें तो गणित, अंग्रेजी, विज्ञान विषय के शिक्षक विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाने के लिए मिलेंगे, तथा माह मई जून, जुलाई में व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक,पीटीआई के पदों को भी भरने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राजकीय विद्यालयों को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की है उन सब का लाभ इन विद्यालयों को दिया जायेगा।
शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने कहा कि पूर्व में बेटियों के लिए प्रियदर्शनी पुरस्कार था वो केवल साईंस कि बच्चीयों को दिया जाता था लेकिन राज्य सरकार ने निर्णय लिया कि आर्टस,कॉर्मस की बेटियों को भी प्रियदर्शनी पुरस्कार दिया जायें। राज्य सरकार ने स्टेट ओपन के माध्यम से बच्चों की परीक्षा होती है उसमें एकलव्य पुरस्कार, मींरा पुरस्कार बच्चें और बच्चीयों को दिया जाता है, उसमें भी तीन गुना वृद्धि करने का काम किया हैं। बच्चीयों को सेल्फ डिफेंस के लिए 10 करोड़ रूपये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वीकृत किये है जिससे पुलिस की सहायता से बच्चीयों को एक-एक थाने के नीचे एक विद्यालय में सेल्फ डिफेंस की टे्रनिंग देने का काम किया जा रहा है जिससे उन्हें स्वयं की सुरक्षा करने का सम्बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सरकारी विद्यालयों में वार्षिक उत्सव मनाने के लिए प्रतिवर्ष 10-10 हजार रूपये की राशि स्वीकृत करने का निर्णय लिया है।
शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने बच्चों के शारीरिक विकास, स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बच्चों को दोड़ने के लिए स्कूल के खेल मैदान में ट्रेक बनवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर स्कूल में 40 बच्चे हो जायेंगे तो दादिया रामपुरा स्कूल में गणित विषय एवं आभावास में कृषि विषय संकाय इसी सत्र या आगामी सत्र से खोल दिया जायेगा।
कार्यक्रम में खण्डेला विधायक महादेव सिंह ने कहा कि दादिया रामपुरा में 33 केवी का विद्युत सब स्टेशन बनाकर गांववासियों का विद्युत की सुविधा से जोड़ने का काम किया था तथा अब भी क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं रखी जायेगी। समारोह में कोटडी धायलान के ग्रामीण जनों ने शिक्षा मंत्री डोटासरा, खण्डेला विधायक महादेव सिंह खण्डेला, को माल्यापर्ण, साफा एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर तथा शहीद नाथूराम महला की विरांगना संतोष देवी को सम्मानित किया। समारोह में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौड़, जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश मेहता, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) लालचंद नहलिया, प्रधानाचार्य, दादिया रामपुरा, तपीपल्या के सरंपच सहित बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें।