जिला स्तर पर एससी वर्ग में दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान पर रहने पर प्रियदर्शनी अवार्ड में ₹75000 जीतने वाली लाडली डूमोली की बेटी मनीषा सुपुत्री देशराज है।
बुहाना की 594 गार्गी बेटियों को मिला पुरस्कार।
भीम प्रज्ञा न्यूज़ पचेरी।
उमराव सिंह आर्य एजुकेशन ग्रुप द्वारा संचालित सोनी देवी इंटरनेशनल स्कूल पचेरी बड़ी में बुहाना ब्लॉक स्तरीय बालिका शिक्षा प्रोत्साहन सम्मान समारोह शुक्रवार को आयोजित हुआ।
प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रवण कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी बेटियां ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहरा कर देश का गौरव बढ़ा रही हैं। इस अलावा विभिन्न स्थानों पर बेटियों ने अपनी काबिलियता का परिचय देते हुए सफलता के झंडे गाड़े हैं। बुहाना ब्लॉक स्तर की 594 बेटियों को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्र की होनहार प्रतिभाएं हैं। जो विषम परिस्थितियों से निकलकर आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों को आगाह करते हुए कहा कि ये गार्गी व प्रियदर्शनी अवार्ड प्राप्त करने वाली बेटियां किन्ही कारणों से आगे चलकर पिछड़ नहीं जाए। इसलिए आगे की पढ़ाई के लिए हमेशा सजग रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमराव सिंह आर्य एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन बलवीर सिंह आर्य ने की। कार्यक्रम की संयोजक प्रिंसिपल सुमित्रा स्वामी ने स्वागत भाषण में गार्गी पुरस्कार इंदिरा प्रदर्शनी पुरस्कार के उद्भव और विकास काल पर प्रकाश डालते हुए सरकार की बेटियों के प्रति उदार भावना की योजना बताते हुए अनूठी व लाभदायक योजना के प्रमाण दिए। बतौर विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जगबीर सिंह यादव, प्रधानाचार्य बेबी प्रवीण, सीपी शर्मा, ईश्वर सिंह भालोठिया , एसीबीओ करण सिंह जोरासिया, हरकेश मान, चंद्रभान यादव, सुमनलता ,अनिता सैनी ,अनुकंपा देवी आदि मंचासीन अतिथि थे। सोनी देवी इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल संदीप यादव ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर व्याख्याता महेंद्र यादव, अरविंद चतुर्वेदी, राजाराम, बलवान सिंह, रामनिवास मीणा , सुनील जांगिड़, सुनील गुर्जर आदि सहित काफी संख्या में विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम की संयोजक प्रिंसिपल सुमित्रा स्वामी ने बताया के बुहाना उपखंड की 231 छात्राओं ने। गार्गी पुरस्कार 355 बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि व झुंझुनूं जिले में सबसे अधिक 8 छात्राओं को इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। इस मौके पर बेटियां पुरस्कार पाकर गदगद हुई। उन्होंने अपनी काबिलियता पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि सरकार की एक अच्छी योजना का लाभ पाकर आगे की पढ़ाई को सुव्यवस्थित रखते हुए न केवलअपने हुनर को बखूबी से प्रदर्शित करेंगी। बल्कि आगे जाकर देश का गौरव बढ़ाएंगे। साथ ही प्रशासनिक सेवाओं में जाकर सामाजिक व्यवस्था की भागीदारी में श्रेष्ठ नागरिकता के रूप में अपनी हिस्सेदारी लेंगी।इन बेटियों की मुस्कान भरी इबादत के साथ सोनी देवी इंटरनेशनल स्कूल की नन्ही बेटियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन बजरंग लाल जांगिड़ व कुलदीप आर्य ने संयुक्त रूप से किया।