भीम प्रज्ञा न्यूज.सीकर। शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने रविवार को सीकर में हुए सिलेण्डर हादसे से छः व्यक्तियों की मृत्यु होने पर शेखपुरा मौहल्ले में सिंधी पंचायत मन्दिर में समाज के लोगों, गैस एजेंसियों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर हादसे में मृतक अर्जुनदास सिंधी, मौहम्मद शकील के घर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने मौके पर ही उच्चाधिकारियों से बात कर गैस एजेंसियों को सख्त हिदायत देते हुए उन्हें मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए शीघ्र मुआवजा राशि दिलाने को कहा ताकी पीड़ित परिवार अपना जीवन बसर कर सके। उन्होंने कहा कि मृतकों को जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि दी जा चुकी है। इस दौरान सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक, सभापति जीवण खां, सीकर उपखण्ड अधिकारी गरिमा लाटा, पर्वतन अधिकारी धर्मपाल मीणा सहित समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया
• Haresh Panwar