श्री कृष्ण पीजी महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव में दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

भीम प्रज्ञा न्यूज़.सिंघाना। बनवास स्थित श्री कृष्ण पीजी महाविद्यालय में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि कैम्ब्रिज शिक्षण समूह के निदेशक रहीश यादव थे। राजकुमार व राकेश योगी विशिष्ट अतिथि थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ हरपाल यादव ने की।



कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने सरस्वती मॉ की चित्र पर पुजा-अर्चना कर की। प्राचार्य डॉ हरपाल यादव ने बताया कि अतिथियों द्वारा महाविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं का पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। समारोह में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति और सांस्कृतिक लड़कों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। मंच का संचालन मंजू व राजेश कलावा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।