भीम प्रज्ञा न्यूज.झुंझनूं। श्री राणी सती रोड स्थित श्री लावरेश्वर महादेव मंदिर में शुक्रवार को महाशिवरात्री पर्व श्रद्वा एवं भक्ति के साथ धुमधाम से मनाया गया। जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र पंसारी ने बताया कि महाशिवरात्री पर्व पर मन्दिर परिसर में विशेष रुप से विद्युत एवं पुष्प डेकोरेशन सहित श्री लावरेश्वर महादेव का श्रंगार किया गया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ईन्द्रकुमार मोदी एवं सचिव रमेशकुमार अग्रवाल ने बताया कि श्री लावरेश्वर महादेव का अभिषेक एवं पुजा-अर्चना के साथ ही 21 फरवरी शुक्रवार को सभी शिव भक्तगणो को प्रसाद वितरण किया एवं पन्डित रामचन्द्र शर्मा एवं उमेश दिक्षित शुक्रवार रात्रि को चारों प्रहर की श्री लावरेश्वर महादेव की विशेष पूजा-अर्चना भी की गयी। इस अवसर पर प्रभात फेरी परिवार सहित अनेकशिवभक्तो ने श्री लावरेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्री पर्व पर आयोजित होने वाले सभी धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेकर धर्म लाभ उठाया। काफी संख्या में शिवभक्त सुबह 6रू00 बजे से लाइनों में लगे रहे व अपनी बारी का इंतजार करते रहे भक्तों ने दूध जल बेलपत्र पल पुष्प आदि चढ़ाये व शिव भोले के आगे अपना शीश झुकाया
श्री लावरेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्री पर्व धुमधाम से मनाया गया