सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण विरोधी फैसले  को लेकर बहुजन समाज के लोगों का उदयपुरवाटी उपखंड पर जमकर प्रदर्शन


 पोपा बाई का राज नहीं है जो आरक्षण के साथ छेड़खानी कर दे आरक्षण खत्म तो समझ  लेना देश की सरकारें खत्म- सुरेश मीणा किशोरपुरा  
 राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन     


 भीम प्रज्ञा न्यूज़.उदयपुरवाटी। अनुसूचित जाति व जनजाति बहुजन समाज का सरकारी नौकरियों में सुप्रीम कोर्ट  के द्वारा किए गए आरक्षण फैसले के विरोध में 23 फरवरी 2020 रविवार को भारत बंद के आव्हान पर रविवार को उदयपुरवाटी उपखंड कार्यालय बाहर सामूहिक धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि देश की सरकार अनुसूचित जाति व जनजाति बहुजन समाज के हाथ धोकर पीछे पड़ी हुई है। हम समझते हैं सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार के इशारे पर अन्याय पूर्ण फैसले दे रहा है जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।  उन्होंने नागौर, बाड़मेर, जोधपुर  में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया । उन्होंने कहा कि  बहुजन समाज अब जाग चुका है अगर हमारे आरक्षण के साथ जरा भी छेड़खानी हुई तो ईट से ईट बजा देंगे। उदयपुरवाटी भीम सेना के अध्यक्ष सुरेश खारड़िया-मण्डावरा ने कहा कि एससी-एसटी,ओबीसी समाज के हितों पर कुठारघात किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका कहना था आज भीम आर्मी के आह्वान पर भारत बंद में उदयपुरवाटी बहुजन समाज ने भी ताल ठोंक दी है। उन्होंने कहा हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता, बाद में आक्रोशित समाज के लोगों को उदयपुरवाटी थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा ने मौके पर पहुंचकर समझाइश कर शांत किया ।  इसके बाद में बहुजन समाज के  लोगों ने उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर एसडीओ के प्रतिनिधियो, कर्मचारी एवं एसएचओ भगवान सहाय मीणा को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । इस अवसर पर आदिवासी मीणा सेवा संघ सीकर जिला अध्यक्ष राजकुमार जेफ, अविनाश छापोली,भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कनवा, नेहरू बाल्मीकि, किशोर असवाल,राधेश्याम रचियता, इंद्राराज गिरावडी़,कमलेश वाल्मीकि,सरपंच रोहितास गुर्जर, शबीर मंसूरी, प्रेम सिंह नांगल, देवेंद्र खारड़िया, गोकुल शार्दुल,लोकेश राठी,अमित कच्छावा, विक्रम मौर्य,शिवराम गिरावडी,रणवीर बसावा,सोनू कनवा,आकाश खारडिया,राजेश कनवा,पूर्व सरपंच मोहनलाल गिरावडी,राधेश्याम दायमा, लालचंद कलावत, राकेश सैनी, अकरम मुगल,प्रशांत मेघवाल रणजीत कुमार, कुलदीप, हरीश जोगपाल, नेकीराम गिरावड़ी, मनीष राठी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।