भीम प्रज्ञा न्यूज.सादुलपुर । स्वच्छ सर्वेक्षण के अन्तर्गत नगरपालिका क्षैत्र राजगढ में सफाई निरिक्षक सुनील चैधरी के निर्देशानुसार 11 फरवरी सेें 24 फररवी तक आयोजित होने वाले विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ महाराणा प्रताप चैक पर मंगलवार दोपहर को नगरपालिका अध्यक्ष रजिया गहलोत नें कांग्रेस देहात ब्लॉक अध्यक्ष सतीश पूनियां, पार्षदगण एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सानिध्य में झाड़ू लगाकर किया। इसी दौरान पालिका अध्यक्ष रजिया गहलोत एवं कांग्रेस देहात ब्लॉक अध्यक्ष सतीश पूनियां नें कहा कि शहर को स्वच्छ बनाना हमारा दायित्व है तथा शहरी क्षैत्र के लोगों को साफ सफाई के लिए किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जायेगी। उन्होनें कहा कि इसी कड़ी के तहत नगरपलिका राजगढ द्वाराचलाये जा रहे 14 दिवसीय विशेष सफाई अभियान के तहत ११ फरवरी को महाराणा प्रताप, १२ फरवरी को रेलवे फाटक नरडियान मोहल्ला, 13 फरवरी को पिलानी रोड़ फाटक, 14 फरवरी को नगरपालिका राजगढ, 15 फरवरी को आजाद चैक, 17 फरवरी को संस्कृत पाठशाला डिग्गी के पास, 18 फरवरी को मोहता गल्र्स स्कूल के पास, 19 फरवरी को जैन हॉस्पिटल, 20 फरवरी को पुरानी सिल्वर फैक्टरी, 21 फरवरी को फतेहपुरियां कुआ, 22 फरवरी को माता मण्डी के पास तथा 24 फरवरी को रामदेवजी मंदिर के पीछे आदि नगरपालिका क्षैत्र में सफाई श्रमिकों से समुचित करवाया जाकर कचरा उठाया जायेगा तथा उक्त टाईम टेबल के अनुसार सफाई, नाले-नालियों की सफाई, गली-सडकों की सफाई करवाई जाकर कचरा उठवाया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व सफाई निरीक्षक सुनील चैधरी, पूर्व एएसपी नियाज मोहम्मद, अदरीश गहलोत, पार्षद प्रतिनिधि लालमोहम्मद भियाणी, सुलेमान चैहान, महेन्द्र पडि़हार, पार्षदगण गौरधनलाल नाई, हैदरअली, मनीराम गणोलिया, राहुल पारीक, क्यूम गहलोत सहित नसीम कुरेशी, सुरेश भाटिया, रजनीश सोनी, जमादर प्रमोद कुमार सहित सफाई श्रमीक एवं कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत पालिका अध्यक्ष एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें झाड़ू लगाकर किया विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ, प्रत्येक रोज दो व तीन वार्डो में करवाई जायेगी सफाई