भीम प्रज्ञा न्यूज़ बुहाना। शुक्रवार को बुहाना उपखंड मुख्यालय के थली ग्राम पंचायत के हमीरवास गांव में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव मंदिर के पास खेल मैदान में हमीरवास युवा टीम के द्वारा वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 8 गांवों की टीमों ने भाग लिया था। टीकूपुरा को हराकर विजेता टीम पूहानिया रही। विजेता टीम को इक्कीस सौ रुपए देकर सम्मानित किया था वहीं उपविजेता टीम को ग्यारह सौ रुपए देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक मदनलाल (पूर्व प्रधानाचार्य) ने बताया कि युवाओं के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रतियोगिता आयोजित होती रहनी चाहिए। युवा खेल के प्रति हमेशा तत्पर है और इसमें गांव के गणमान्य नागरिक में थानेदार महावीर, ताराचंद, मनीष पोसवाल, बजरंग पोसवाल, सहीराम मास्टर, सुखदेव, बलवीर गुर्जर, राम सिंह, शीशराम सहित काफी लोगों की उपस्थिति रहीं।
थली ग्राम पंचायत के हमीरवास में महाशिवरात्रि पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित