भीम प्रज्ञा न्यूज़ झुंझुनूं। नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर के निर्देशानुसार जिले को आवंटित 125 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवको के मनोनयन लक्ष्य की पूर्ति हेतु नागरिक सुरक्षा के नियन्त्रक (जिला कलक्टर) यू.डी. खान ने उपखण्ड अधिकारी मलसीसर, चिडावा एवं सूरजगढ को 15-15, झुंझुनू, खेतडी, बुहाना, नवलगढ एवं उदयपुरवाटी को 16-16 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवको के चयन का लक्ष्य आवंटित किया है, तथा साथ ही नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में मनोनयन हेतु इच्छित अभ्यर्थियो को निर्धारित आवेदन पत्र में अपने क्षेत्र के उपखण्ड कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है, झुंझुनू एवं खेतडी उपखण्ड में इच्छुक अभ्यर्थी 26 फरवरी को, मलसीसर एवं बुहाना उपखण्ड में इच्छुक अभ्यर्थी 27 फरवरी को, चिडावा एवं नवलगढ में इच्छुक अभ्यर्थी 28 फरवरी को तथा सूरजगढ एवं उदयपुरवाटी में इन्छुक अभ्यर्थी 02 मार्च को सम्बन्धित उपखण्ड कार्यालय में अपना आवेदन पत्र निर्धारित दस्तावेज शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, पुलिस सत्यापन रिपोर्ट, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, जिले का मूल निवास प्रमाण पत्र प्रति, जाति प्रमाण पत्र प्रति, राशन कार्ड प्रति, आधार कार्ड प्रति, ड्राइविंग लाईसेंस प्रति, बैंक खाते की पास बुक की स्व प्रमाणित प्रति इत्यादि सहित सम्बन्धित उपखण्ड कार्यालय में जमा करवा सकते है, उपखण्ड स्तर से चयन उपरान्त जिला स्तर पर चयनित स्वयंसेवको को 10 दिवसीय बुनियादी एवं सेवा प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा, जिसके लिये स्वयंसेवको को किसी प्रकार का मानदेय/भत्ता देय नही होगा।
उपखण्ड स्तर पर होगा नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवको का मनोनयन