भीम प्रज्ञा न्यूज़ झुंझुनूं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने बताया कि सत्र 2019-20 के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग एवं विशेष पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के जिले की शिक्षण संस्थानों में 1246 आवेदन पत्र एवं छात्र-छात्राओं के स्तर से 3718 आवेदन पत्र लम्बित है। उन्होंने बताया कि निदेशालय के निर्देशानुसार 21 फरवरी एवं 22 फरवरी तक पूर्ण एवं आक्षेंप पूर्ति करवाकर ऑनलाईन विभाग प्रेषित किये जाने है। उन्होंने सभी जिले की समस्त शिक्षण संस्थानों एवं छात्र-छात्राओं से कहा है कि वे उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के 2019-20 के आवेदन दो दिवस में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को प्रेषित करे।