विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया नें किया अम्बेडकर भवन का लोकापर्ण समारोह पूर्वक 


भीम प्रज्ञा न्यूज.सादुलपुर। कस्बा राजगढ के वार्ड नं.01 शहीद भगतसिंह चैक पर नवनिर्मित अम्बेडकर भवन का लोकापर्ण शनिवार सुबह समारोह की मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ कृष्णा पूनियां नें रिबन काटकर समारोह पूर्वक किया। पूर्व पार्षद पूर्णाराम नायक की अध्यक्षता में आयोजित लोकापर्ण समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष रजिया गहलोत, कार्यवाहक अधिशाषी अधिकरी रैना चैधरी, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि नियाज मौहम्म अदरीश गहलोत, पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद पूनियां की उपस्थिति में वार्ड न. 01 में नवनिर्मित अम्बेडकर भवन का उद्घाटन समारोह पूर्वक प्रारम्भ किया गया। इसी दौरान समारोह की मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक पद्मश्री डॉ. कृष्णा पूनियां नें भवन का उद्घाटन करते हुए अम्बेडकर भवन में नई मूर्ति स्थापित करनें की भी घोषणा की। उद्घाटन समारोह में श्री पूरणाराम पूर्व पार्षद द्वारा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन सैनी सहित समस्त पार्षदगण उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे और अम्बेडकर भवन शादी व अन्य समारोह के लिए शुल्क निर्धारित करते हुए विधवा महिला के लिए निशुल्क, एस.सी. व एस.टी समुदाय के लिए 2100 रूपये प्रतिदिन, अन्य समुदाय के लिए 3100 रूपये प्रतिदिन तय किया गया। इस अवसर पर पार्षद महेन्द्र पड़िहार, रजनीश सोनी, पार्षद मनीराम गहनोलिया, नगरपालिका सलाहकार एडवोकेट सुनील गहनोलिया, दामिनी स्वामी, ओमप्रकाश खत्री, पार्षद हरद्वारीलाल मीणा, छगन धोलपुरिया सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।