अंतर्राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण दिवस पर पूजा सांखला का हुआ सम्मान  भीम प्रज्ञा न्यूज़




भीम प्रज्ञा न्यूज़.झुंझुनूं। रविवार को जिला स्तर पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण दिवस पर लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट गुढ़ागौड़जी की सह प्रभारी पूजा सांखला का जिला कलेक्टर यूडी खान, सांसद नरेंद्र  खीचड़, एस पी गौरव के द्वारा सम्मान किया गया। उनको यह सम्मान दिव्यांग बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने, स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्लास्टिक मुक्त झुंझुनू बनाने के लिए अथक प्रयासों के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया। सांखला ने बताया उनके इन सामाजिक कार्यों में उनका संपूर्ण परिवार उनका सहयोग प्रदान करता है तथा उनका उत्साहवर्धन करता है वह अपने जीवन में  हेलेन केलर को अपना आदर्श मानती है उन्हीं के जीवन से प्रेरणा लेकर वह सामाजिक सरोकार के कार्यों में दिन-प्रतिदिन अपना एक मुकाम बना रही हैं। जिला स्तर पर उनके सम्मान से संपूर्ण परिवार व ट्रस्ट में खुशी की लहर है। ट्रस्ट के शेखावाटी प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया की ट्रस्ट शीघ्र ही उनके सम्मान में एक सम्मान समारोह आयोजित करेगा जिसमें संपूर्ण शेखावाटी के प्रभारी उपस्थित होंगे।