एफर्ट्स टीम झुंझुनूं ने ₹60857 की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाई।

 


 


 


 


 



भीम प्रज्ञा मीडिया हेल्पलाइन ऐसे जीतेंगे कोविड-19 महायुद्ध संग्राम


आप भी अपना योगदान दे सकते हैं यह समय टीका टिप्पणी का नहीं, अपनों के लिए मदद के हाथ बढ़ाने का है।


भीम प्रज्ञा न्यूज़ झुंझुनूं।


 कोरोनावायरस से डरे नहीं, घर में डट कर मुकाबला करें।कोविड-19 युद्ध महासंग्राम के सैनिक योद्धाओं को आपका अपना मीडिया भीम प्रज्ञा की ओर से सहृदय प्रणाम दोस्तों !आप अपने घरों में डटे रहे, लोक डाउन की पालना में आप अपना धैर्य बनाएं रखें, अब नहीं तो कभी नहीं,क्योंकि अब हम जान चुके हैं, हर जालिम से टकराएंगे, तुम अपनों से 
  दूरी 1 मीटर बनाए रखना। बस बार-बार हाथ धोते रहना, निश्चित ही 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती तक विजय पताका फहराएंगे।
दोस्तों देश की इस अति संवेदनशील स्थिति में चिंतन और मंथन करने का भी समय है जो लोग हैंड टू माउथ जीवन यापन करने वाले लोगों का जीवन चक्र जहां रुक गया है तो जरूर हमारी सामाजिक और नैतिक दायित्व बनता है कि उन लोगों की मदद करें उनके बच्चे भूखे ना सोए आइए मानवीय संवेदना को जागृत करते हुए मदद वाले हाथ आगे बढ़ाएं क्योंकि पड़ोसी का बच्चा भूखा बैठा है और आप गहरी नींद में सोए हुए तो अगली बारी आपकी भी हो सकती है दोस्तों आप घरों से नहीं निकले आपकी जिंदादिली इंसानियत के संदेश हम तक भेजिए हम प्रशासन के सहभागी बनकर  आपकी मदद की सामग्री उन जरूरतमंद लोगों तक पहुंचेंगे जिन्हें आज आपके सहयोग की उम्मीद है। इस अवसर पर झुंझुनू अफर्ट्स टीम यनि अंबेडकर फंड फॉर टैलेंटेड स्टूडेंट्स  संस्था एफर्ट्स झुंझुनू के सदस्य सीताराम बास बुडाना ने बताया कि टीम एफर्ट्स द्वारा कोविड 19 को लेकर जिलेभर में एक मुहिम शुरू की गई जिसमें ज़िले के विभिन्न एफर्ट्स सदस्यों ने ₹60857 की सहायता राशि भेंट की । प्राप्त सहायता राशि आज ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स झुंझुनू के मैनेजर कृपाल सिंह को चेक भेंट कर मुख्यमंत्री रिलीफ फंड के खाते में एनएफटी करवाई है पूरी अफर्ट्स टीम का शुक्रिया। इस दौरान टीम एफर्ट्स सदस्य अजय काला व बैंक कर्मचारी संदीप चावला, रामनिवास जाट भी मौजूद थे।