गुढ़ागौड़जी  क्षेत्र के इलाके में   ओलावृष्टि का जायजा लेने पहुंचे जिला कलेक्टर यूडी खान।


भीम प्रज्ञा न्यूज़ झुंझुनूं। 
तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि नुक्सान का जायजा लेने पहुंचे जिला कलेक्टर यूडी खान व उपखण्ड अधिकारी राजेंद्र सिंह तहसीलदार, किशनगोपाल शर्मा  एंवम कृषि विभाग से मोतीलाल सैनी डब्ल ऐओ हल्का पटवारी  सहित सम्बन्धीत कर्मचारीयों के साथ । सभी अधिकारी स्वय ओलावृष्टि से खराब हुई गेहूं ,चना, मटर, प्याज फसल  का जायजा लिया।  और उचित मुआवजा दिलाने के लिए हल्का पटवारी को तत्काल गिरदावरी कर पीड़ित किसानों को सरकार से नियम अनुसार सहायता पहुंचाई जाने का आश्वासन दिया । भोजगढ़ बासड़ी ,चानाथ, जैतपुरा  सहित काफी गांव में जाकर ओलावृष्टि से हुई खराब फसलों का जायजा लिया । किसानों ने जिला कलेक्टर को बताया कि 2 दिन से लगातार हो रही ओलावृष्टि के कारण उनको काफी नुकसान उठाना पड़ा है। किसानों आंखों में आंसू देख कर यूडी खान ने कहा कि मैं सरकार से किसानों को हर संभव सहायता दिलाने का प्रयास करूंगा। किसानों को उनका अधिकार मिलना चाहिए क्योंकि  किसान पूरी साल अपने पसीने से फसलों को सिचता है और अपने बच्चे की तरह फसल को पालता है।