कल काजड़ा में महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह


भीम प्रज्ञा न्यूज़ काजड़ा । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान में विवेकानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल काजड़ा में महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में  देश की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले वीरों की माताओं, शहीद वीरांगनाओं का सम्मान किया जायेगा। इसके अलावा शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा, आंगनबाड़ी, साहित्य, पत्रकारिता, कला एवं संस्कृति, समाज सेवा व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं, मेधावी छात्राओं के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया जायेगा। समारोह में तीन सौ  महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा। आज समारोह के आयोजन समिति की बैठक हुई जिसमें कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।
 कार्यक्रम में डॉ. मेघा प्रवीण खोब्रागड़े असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार,
डॉ.देवयानी आईएफएस सचिव भारत सरकार विदेश मंत्रालय, श्रीमान जगदीश चंद्र शर्मा पुलिस अधीक्षक झुंझुनू,  मंजू अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली, सुंदरी डोगर अधिवक्ता एवं समाजसेविका, डॉ. सत्य प्रकाश गौतम अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय,  हीरालाल पूर्व आईएएस, श्रीमती अभिलाषा पूनिया उपखंड अधिकारी सूरजगढ़, श्रीमान रघुवीर प्रसाद शर्मा पुलिस उप अधीक्षक चिड़ावा, बंशीधर योगी तहसीलदार सूरजगढ़,  मदन कड़वासरा थानाधिकारी पिलानी, सुरेंद्र मलिक थानाधिकारी सूरजगढ़, प्रोफेसर डॉ. देवी प्रसाद वर्मा आदि अन्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
आयोजन समिति के सदस्य धर्मपाल गाँधी, जयपाल कुमावत, दिनेश खाटीवाल, राकेश मनीठिया, सुनील राजोरिया, वैध जयप्रकाश स्वामी, मनजीत सिंह तंवर, अशोक कुमार स्वामी, जगदीश प्रसाद, प्रमोद कुमार, कपिल कुमार, अनिल जांगिड़, राय सिंह शेखावत, मनोज कुमार, मनदीप, ओम प्रकाश, अशोक कुमावत, रवि कुमार, निखिल आदि कार्यकर्ताओं के अलावा आदर्श समाज समिति इंडिया, ग्रीन इको सेवा समिति व  बाबा रूङनाथ मंडल के सदस्यों ने कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देते हुए बताया कि *महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह* 8 मार्च 2020 को सुबह 10 बजे विवेकानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल काजड़ा के प्रांगण में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।