कोरोना युद्ध महासंग्राम में जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए आगे आया सिंघानिया विश्वविद्यालय


250 बेड का कोविड-19 आईसोलेशन वार्ड, 1000000 रुपए का चेक जिला कलेक्टर यूडी खान को मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु भेंट किया।


 भीम प्रज्ञा न्यूज़@पचेरी।


कोरोनावायरस की विश्वव्यापी त्रासदी को देखते हुए झुंझुनूं जिले के संक्रमित रोगियों के लिए सिंघानिया विश्वविद्यालय के मेडिकल रिसर्च सेंटर ने अपनी मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए अपने 250 बेड के हॉस्पिटल को जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निशुल्क सौंपते हुए कोविड-19 आइसोलेशन बनाया गया है। वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस वार्ड में भर्ती होने वाले समस्त लोगों के लिए नि:शुल्क भोजन पानी की व्यवस्था भी की गई है। सिंघानिया विश्वविद्यालय प्रशासन की और से कोरोना युद्ध महासंग्राम को जीतने के लिए जिला कलेक्टर यूपी खान के मार्फत मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹1000000 का चेक भेंट कर अनूठी पहल की है



वही पचेरी इलाके में हैंड टू माउथ जीवन यापन करने वाले एवं कच्ची बस्तीयों में निवास करने वाले मजदूरों तथा घुमंतु समुदाय के 100 से अधिक परिवारों को प्रतिदिन पका हुआ भोजन करवाया जा रहा है।



मेरा गांव मेरा विश्वविद्यालय योजना के तहत एक टीम गठित कर कोविड-19 वाच नीडेड पर्सन के तहत मदद करते हुए जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन मुहैया कराने के लिए यूनिवर्सिटी ने मोबाइल यूनिट बनाई है जिसमें राशन सामग्री किट वाहन और एंबुलेंस 24 घंटे सेवा में उपलब्ध है सिंघानिया यूनिवर्सिटी की कोविड-19 मोबाइल यूनिट की सेवार्थ ईसीई के एचओडी विजेंद्र शर्मा, चिकित्सा प्रभारी डॉ आनंद यादव, ज्वाइंट रजिस्टार पवन त्रिपाठी, रजिस्ट्रार डॉ अनूप शर्मा, डॉ संदीप चौधरी, डॉ गजानंद यादव, मैस इन्चार्ज अखिलेश बंसल व अरविंद बंसल को नियुक्त किया गया है। सिंघानिया विश्वविद्यालय के फाउंडर कुलाधिपति डीसी सिंघानिया ने कोविड-19 की त्रासदी को ध्यान में रखते हुए मानव सभ्यता को बचाने के लिए उन्होंने विश्वविद्यालय की नारनौल, जयपुर, नीमराना, मानेसर, दिल्ली, नोएडा सहित सभी ब्रांच को निर्देश दिए हैं। अपने अपने क्षेत्र में यूनिवर्सिटी की पचेरी मुख्य ब्रांच की भांति कोविड-19 मोबाइल यूनिट गठित कर मानव सेवा में कार्य करें साथ ही प्रत्येक ब्रांच से राहत कोष में यथासंभव राशि जमा करवाएं। जहां कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड की जरूरत है वहां तुरंत प्रभाव से सुविधा उपलब्ध करवाएं जाने के आदेश दिए हैं। वही सिंघानिया विश्वविद्यालय के मेडिकल विभाग ने नारनौल में वेंटिलेटर आईसीयू युक्त वार्ड महेंद्रगढ़ जिला प्रशासन को भी सौंपा है।