मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे- मंजू प्रतिभा 


भीम प्रज्ञा न्यूज़ बुहाना। राजकीय चमेली देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बुहाना में वार्षिक उत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह संपन्न हुआ। उपखंड मुख्यालय के सरकारी विद्यालयों में सार्वजनिक गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा बेटियां देश की शान है, बेटियां देश का अभिमान है, बेटियां पढ़ेगी तो तो देश तरक्की करेगा, और बेटियां पढ़ लिख कर समझदार होंगी तो समाज उन्नति करेगा। इस अवसर पर प्रिंसिपल मंजू प्रतिभा ने छात्राओं से कहा कि सफलता की दिशा में उनकी विद्यालय की छात्राएं ने हमेशा से परचम लहराया है। उन्होंने छात्राओं को आगाह किया कि वे मेहनत इतनी खामोशी से करें ताकि उनकी सफलता शोर मचा दे। पूर्व सरपंच रतन सिंह तंवर, सरपंच प्रतिनिधि रोहिताश्व तंवर, उपप्रधान राजपाल सिंह तंवर, पूर्व सरपंच रामअवतार जांगिड़, रामप्रसाद बोहरा एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन रघुवीर सिंह बोहरा, ओमप्रकाश बलवदा, खेमका चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी खेमका दंपति, हाजी दीन मोहम्मद, गोरूराम चौरा, आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर मीडिया प्रतिनिधि के तौर पर भीम प्रज्ञा के संपादक हरेश पंवार ने मोटिवेशन इस बीच के जरिए छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जब छात्र जीवन में उनके हाथ में जब कलम है तो कलम से इतनी मेहनत कर दे ताकि भविष्य में फावड़ा उठाने की नौबत न आए। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे बाबुल के घर रहते हुए अपनी कलम से इतनी मेहनत कर दें ताकि पिया के घर घूंघट की ओट में घुटन महसूस न करनी पड़े। कार्यक्रम का संचालन 12वीं कक्षा की छात्रा सुनीता शर्मा व अध्यापक प्रदीप शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।