भीम प्रज्ञा न्यूज़ पचेरी। शहीद सिपाही भूप सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचेरी छोटी में पूर्व छात्र सखा सम्मेलन एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर विद्यालय के वार्षिक उत्सव में पधारे हुए अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से भव्य अभिनंदन किया। विद्यालय विकास समिति की ओर से भामाशाहों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश शर्मा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व छात्र मंच पर उपस्थित रहे। इस मौके पर पंचायत स्तर की सभी विद्यालयों के विद्यार्थी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जहां भामाशाह ने योगदान दिया। वहीं विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अतिथियों का मन मोह लिया और उनके बचपन की मधुर यादों को ताजा किया। पूर्व छात्रों ने विद्यालय से जुड़ी पुरानी यादों व अनुभवों को विद्यार्थियों के साझा किया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी व्याख्याता रणधीर सिंह व श्वेताराज यादव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के दौरान शहीद पिता छाजू राम यादव उमराव सिंह शिक्षण ग्रुप के सचिव बलवीर सिंह आर्य। शिक्षाविद रणधीरसिंह यादव, श्रीराम, सरपंच जसवंत सिंह, मुकेश शर्मा, सुरेश अलीपुर , मास्टर वीरसिंह यादव, अरविंद चतुर्वेदी, पीटीआई राजवीर सागवान कमांडो राजेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
पूर्व छात्रों ने स्कूल लाइफ की स्मृतियों को याद किया।