भीम प्रज्ञा न्यूज़ पचेरी।
स्वतंत्रता सेनानी पंडित तारकेश्वर शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचेरी बड़ी में प्रिंसिपल सुमित्रा स्वामी के नेतृत्व में पूर्व छात्र सखा संगम कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। विद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी तो दूसरी तरफ आपने अभिरुचि के अनुसार आर्ट एवं क्राफ्ट के मॉडल बनाकर विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। दिल्ली मुंबई पुणे बीकानेर, जयपुर, हैदराबाद व महाराष्ट्र एवं प्रवासी क्षेत्रवासियों को विद्यालय में एल्यूमिनी मीट प्रोग्राम में आमंत्रित किया गया था। विभिन्न प्रशासनिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए ख्याति प्राप्त पूर्व छात्रों ने अपने वर्तमान परिपेक्ष की जानकारी दी तथा उनके विद्यार्थी जीवन और उनके शिक्षकों से जुड़े अनुभवों को साझा किया। अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा के जीवन की पतवार के खैवइया बनकर बचपन को भूल गए थे। परंतु उन्हें विद्यालय में बुलाकर उनके बचपन को तरोताजा किया है। जिससे उनकी उम्र बढ गई है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सफलता का मूल मंत्र एक ही है कि जीवन में कलम से इतनी मेहनत कर दो कि जिंदगी में फावड़ा उठाने की नौबत ना आए। कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र कुलदीप आर्य व बलवान सिंह ने किया।
सालों बाद लौटकर आए बचपन की स्मृतियों को साझा कर दिए सफलता के टिप्स।