सेंट्रल अकेडमी के वार्षिकोत्सव में ली प्लास्टिक मुक्त भारत की शपथ। 


भीम प्रज्ञा न्यूज़ गुढ़ागौड़जी@दिनेश सांखला।
 कस्बे में स्थित सेंट्रल अकेडमी विद्यालय के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों सहित अभिवावकों ने देश को प्लास्टिक मुक्त करने की शपथ ली । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानाधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने विद्यार्थियों को अच्छे नागरिक बनने के टिप्स दिए। वही केजीआई संस्थान व सेन्ट्रल स्कूल गुढा गौडजी समिति के अध्यक्ष  डॉ. हरिसिंह गोदारा ने परीक्षा फोबिया से बाहर निकल कर शांत मन से परीक्षा में बैठ कर सफलता प्राप्त करने की शिक्षा दी। झुंझुनूं कलेक्टर क्लास के समन्वयक कमलाकांत जोशी ने मोटीवेशनल भाषण दिया। 
छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सब को आश्चर्यचकित कर दिया 
समारोह में प्रतिभशाली विद्यार्थियों सहित श्रेष्ठ परिणाम देने वाले शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। 
इस अवसर पर  भामाशाह मनरूप सिंह माठ, भीम प्रज्ञा के चेयरमैन कमांडो राजेन्द्र सिंह, श्री श्याम जन सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमावत,सुरत प्रवासी  अमित कुमार शर्मा "खंडेला,"  राजीव गांधी युवा विकास संस्थान अध्यक्ष मोतीलाल सैनी एडवोकेट, रामवतार दायमा,सोमदत्त सिंघानिया, बलदेव सैनी, सुभाष कश्यप मंचस्थ अतिथि थे। संचालन पवन पारस  ने किया।अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रबंधक विक्रम सिंह, प्राचार्य दिलीप स्वामी ने किया। विद्यालय के शिक्षक दिलीप सिंह गुर्जर ने फागुनी धमाल पर डांडिया नृत्य व गीत पेश कर कार्यक्रम को फागुनी रंग में रंग दिया।