भीम प्रज्ञा न्यूज़ पचेरी।
मजदूरों को राजस्थान राज्य की रोडवेज द्वारा लगातार दो दिन से बस से सिंघानिया अस्पताल एवं रिचर्स सेंटर में बने 250 बैड के आईसोलेसन वार्ड मे भर्ती संदिग्ध कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के पास जहां उनके परिजन भी उनकी जरूरत की सामग्री देने से घबरा रहे हैं। वहां पचेरी कलां थानाधिकारी गोपालसिंह थालौर द्वारा हर रोज संदिग्धों से बातचीत कर उन्हें आत्मबल देकर उनकी इच्छा शक्ति को मजबूत करते देखे जा सकते हैं। आइसोलेशन वार्ड में भर्ती लोगों को जरूरत की सामग्री के लिए भामाशाह सिंघानिया विश्वविद्यालय को प्रेरित कर साबुन , तोलिया , स्लीपर व टूथब्रश व पेस्ट का वितरण किया गया । जरूरत का समान पाकर भर्ती कोराना संदिग्धों के चेहरे खिल उठे । आपको जानकारी के अनुसार सिंघानिया अस्पताल पचेरी कलां में अब तक के झुंझुनूं के ही नही समस्त राजस्थान के क्वारंटीन एवं आइसोलेशन स्थानो में से सबसे ज्यादा संदिग्ध मरिज भर्ती है । इनकी संख्या 235 तक हो चुकी है तथा कर्नाटक से राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में पहुंचे मजदूरों को राजस्थान राज्य की रोडवेज द्वारा लगातार दो दिन से बस से सफर कर झुंझुनूं के पचेरी पहुंचने पर उनको खाना के पेकेट एवं पानी की बोतले वितरण कि गई ।