हरियाणा बॉर्डर पर लेजर लाइट से बुखार नापते हुए


भीम प्रज्ञा न्यूज़ मीडिया हेल्पलाइन हरियाणा राजस्थान बॉर्डर पर पुलिस का कठिन पहरा और आवागमन पर सशक्त जांच में जुटी हरियाणा पुलिस के एसआई भूपेंद्र कुमार, एसपीओ सुरेश कुमार व विजय सिंह, सिटी नरेंद्र कांस्टेबल सरजीत तथा चिकित्सा विभाग के मेल नर्स कंपाउंडर कैलाश व विकास ड्यूटी पर तैनात है। बॉर्डर से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का दूर से दिमाग पर लेजर लाइट से तापमान माफ कर अन्य जानकारियों से वाकिफ होने के बाद ही जाने दिया जा रहा है। भीम प्रज्ञा मीडिया हेल्पलाइन कोविड-19 संग्राम के योद्धाओं को सलूट करता है।