हारेगा कोरोना जीतेगा इंडिया
भीम प्रज्ञा न्यूज़ जयपुर। डॉ. योगेश यादव व डॉ कविता यादव दंपति के साहस व क्रिएटिव खबर भीम प्रज्ञा ने कोरोनावायरस संग्राम के योद्धाओं में अप्रीसेट डॉक्टर दंपति के नाम से खबर पहले ही प्रकाशित की थी। आज जे के लोन हॉस्पिटल में उनके द्वारा बनाए गए पीपीटी किट के लॉन्चिंग के अवसर पर पुनः उनकी इस उपलब्धि पर बधाई संप्रेषित करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। डॉ. यादव द्वारा बनाए पीपीटी किट की लॉन्चिंग के अवसर पर पाठकों की ओर से शुभकामनाएं संप्रेषित की जा रही है।
: कोरोना (Coronavirus) संक्रमण से चिकित्साकर्मियों को बचाए रखना एक बड़ी चुनौती है. कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए राजधानी जयपुर का जेके लोन अस्पताल रॉल मॉडल के बनकर समाने आया है. जहां एक ओर कोरोना संक्रमण के दौरान इलाज में जुटे चिकित्सा कर्मी पीपीई किट की कमी से जूझ रहे हैं. वहीं, पीपीई किट बहुत अधिक महंगी मिल रही है. ऐसे में जयपुर के जेके लोन अस्पताल ने खुद आवश्यकता को देखते हुए पीपीई किट तैयार की है। कोरोना के खतरे के बीच जेके लोन अस्पताल में चिकित्साकर्मी बच्चों का इलाज कर रहे हैं. जहां इमरजेंसी सेवा में चिकित्साकर्मियों के लिए पीपीई किट की आवश्यकता होती है, लेकिन जरूरत के मुकाबले सप्लाई नहीं होने के चलते जेके लोन अस्पताल के डॉक्टर योगेश यादव ने उत्कृष्ट क्वालिटी की पीपीई किट तैयार की है।
जेके लोन अस्पताल में तैयार पीपीई किट की लागत भी बाजार में मिलने वाली किट के मुकाबले एक तिहाई है. डॉ. योगेश यादव ने किट को पहनकर भी प्रदर्शन किया. उन्होंने की विशेषताएं बताते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप बनाई गई है। डॉक्टर यादव ने बताया की वायरस, बेक्टेरिया से बचाव के लिए डबल लेयर पीपीई किट का निर्माण किया गया है. जो non-toxic मेटेरियल से बना हुआ है. यह रक्त और सभी अन्य बोडी फ्लुईड, वायरस, बायोलॉजिकल हैजार्डीयस मैटेरियल्स से अपारगम्य है. पीपीई किट को लेकर अस्पताल अधीक्षक ने बताया की कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में वर्तमान में चिकित्साकर्मी मेनपावर के रूप में काम कर रहे है. तो उसको ध्यान में रखते हुए अस्पताल में आने वाले बच्चे के इलाज के दौरान चिकित्साकर्मियों में संरक्रमण फैलने का दर रहता है। ऐसे में अस्पताल ने किट की डिजायन तैयार की. जो अंतरास्ट्रीय क्वालिटी से कम नहीं है. वहीं, डॉक्टर गुप्ता ने बताया की इसका निर्माण अब जयपुर रोटरी क्लब की ओर से किया जा रहा है.जो अस्पताल को अभी 1 हजार पीपीई किट उपलब्ध करवाएगा।