कोरोना को डिस्कनेक्ट करने में जुटे विद्युत विभाग के योद्धा सहायक अभियंता सुभाष मीणा


भीम प्रज्ञा कोविड-19 मीडिया हेल्पलाइन मुकेश रांगेय की सर्च रिपोर्ट। चिलचिलाती धूप और घर से बाहर निकलना सख्त बना है, ऐसे में भला बिना बिजली घर में ठहरना बड़ा मुश्किल हो जाता है। 5 मिनट बिजली ना आए तो मानो राम तेरी गंगा मैली हो गई। लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों की सजगता और अपने ड्यूटी के प्रति अलर्ट रहने की वजह से किसी भी प्रकार की इमरजेंसी सेवाएं बाधित नहीं हो रही हैं। कोरोना वॉरियर्स विद्युत विभाग के लाइनमैन से लेकर उच्च अधिकारियों की आम जनता के साथ सहयोगी अवधारणाओं को लेकर कोरोना संग्राम में सहयोग कर रहे इन योद्धाओं का सम्मान करने का हक तो बनता ही है।


    अमूमन बिजली विभाग के लापरवाही बरतने के आरोप लगते रहते हैं लेकिन-



बुहाना विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सुभाष मीणा कि कार्यशैली को देखकर आजकल उपभोक्ताओं की जुबान से तारीफ  के स्वर सुनने को मिल रहे हैं। विद्युत विभाग की आपातकाल सेवाओं के साथ साथ  कोविड -19 सेक्टर प्रभारी के रूप में लॉक डाउन की पालना कराने के साथ-साथ भामाशाहों को भी प्रेरित करते हुए देखे जा सकते हैं।
सुभाष मीणा बुहाना सहायक अभियंता पद पर पदभार संभालने के बाद उपभोक्ताओं से बिजली बकाया वसूली में अजमेर डिस्को में एतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया है।
  6 करोड रुपए की पुराना बकाया वसूली करने के साहसिक कार्य में उनके वाक्पटुता और सहज मिलनसार स्वभाव की वजह से लोगों ने खुद चलकर बकाया बिजली का बिल जमा करवाया है। सहायक अभियंता मीणा ने गरीब किसान मजदूर की पारिवारिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए निगम की छूट योजना का विशेष लाभ देते हुए जो क्षेत्र में डार्क जोन के कुएं विफल हो गए थे। उन किसानों को विशेष राहत देते हुए ।उन्हें बिजली विभाग से नोड्यूज दिया है। सहायक अभियंता मीणा मूल रूप से पिलानी के झेरली गांव के रहने वाले हैं।



 सहायक अभियंता मीणा की पत्नी अर्चना मीणा अजमेर में व्याख्याता पद पर कार्यरत है। वह भी अपने स्कूल क्षेत्र में होम आइसोलेशन कोरोना ड्यूटी दे रही है। इनकी दो बेटियां सानवी मीणा व दिविजा ननिहाल में रह रही हैं। सहायक अभियंता सुभाष मीणा ने भीम प्रज्ञा को बताया कि अब तो कोरोना वायरस को भारत से डिसकनेक्ट करके ही अपनी लाडली बेटियों से मिलने अजमेर जाएंगे। विद्युत विभाग के कोरोना वाॅरियर्स योद्धा सुभाष मीणा अपनी ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं की सावधानी बरतते हुए अपने कपड़े धोने, साफ सफाई घर गृहस्ती आदि कार्य को स्वयं संपादित कर रहे हैं। निगम के सभी लाइनमैनों की सुबह शाम कुशलक्षेप पूछना और उनकी बहादुरी के हौसले अफजाई करना तथा कर्मचारियों को मोटिवेट करना इनकी फितरत में है। भीम प्रज्ञा कोविड-19 मीडिया हेल्पलाइन टीम उनके नेकी कार्यों को सेल्यूट करती है।