मानवता की हिफाजत के लिए आगे आए योद्धा


भीम प्रज्ञा न्यूज़ झुंझुनूं@ सीताराम बास बुडाना।


ग्राम पंचायत उदावास के ग्राम बाडलवास में कुछ परिवार ऐसे हैं जो बेहद गरीब हैं। पूरे देश में लॉकडाऊन होने की वजह से अब उनका जीवन बेहद मुसीबतों से गुज़र रहा है अत: गांव के कुछ सज्जन लोगों ने मिलकर उनको राशन सामग्री उपलब्ध करवाई। ताकि उनके घर का कोई भी सदस्य भूखा ना सो सके। मुख्य सहयोगकर्ता  सुनिल बाडेटिया कलेक्ट्रेट बाबू, डॉ. रविकांत अजाड़ीवाल, मनोज कुमार बी.एस.एफ. एस आई, इंजीनियर दिनेश हालू, जितेन्द्र बाडेटिया, चंदगीराम सेवानिवृत्त तहसीलदार, सांवरमल रेल्वे गार्ड, कृष्ण हालू, विक्रम, योगेश हालू , टीम एफर्ट्स सदस्य मुकेश हालू , जाफर चौपदार ,बाबूलाल, मनीष कटारिया, अक्षय, सुमेर हालू राज. पुलिस, मनोज हालू एवं अन्य लोगों ने सहयोग प्रदान किया |