भीम प्रज्ञा मीडिया हेल्पलाइन बुहाना से मुकेश रांगेय की रिपोर्ट के अनुसार भीर्र गांव में महाराजा टेंट हाउस एंड डेकोरेशन के नाम से कारोबारी एवं सेवाभावी व्यक्तित्व के धनी उमेद सिंह चौधरी कोरोना त्रासदी के दौरान जरूरतमंद परिवारों की मदद के हाथ बढ़ा रहे हैं। उमेद सिंह सार्वजनिक कार्य के लिए महज मजदूर का हिस्सा एवं गरीब की बेटी के विवाह में निःशुल्क टेंट व्यवस्था करना और साथ में 11 सो रुपए कन्यादान स्वरूप हेल्प करना इनके स्वभाव में है। इस वक्त कोरोना त्रासदी से निजात पाने के लिए जरूरतमंद के लिए राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए सजग है। उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति भूख से त्रसद न हो। भीर्र गांव के पंचायत घर में ग्राम पंचायत प्रशासक के मार्फत राशन सामग्री भेंट की।
मदद के हाथ जरूरतमंद के साथ