मीडिया के मोटिवेशन से कोरोना वाॅरियर्स योद्धाओं को भामाशाह ने उपलब्ध करवाया पीपीई सुरक्षा कवच


भीम प्रज्ञा कोविड-19 मीडिया हेल्पलाइन की अनूठी पहल से झुंझुनूं जिले में भामाशाहों के सहयोग से चिकित्साकर्मी सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, राशन डीलर सहित पब्लिक सर्वेंट को मुहैया कराएंगे कोरोना सुरक्षा कवच पीपीई।



राजकीय चमेली देवी बालिका स्कूल बुहाना की प्रिंसिपल मंजू प्रतिभा के आर्थिक सहयोग से मुहिम की हुई शुरुआत



 भीम प्रज्ञा कोविड-19 मीडिया* हेल्पलाइन टीम के मुकेश रांगेय बुहाना के अनुसार
कोरोना महामारी की त्रासदी से मानव सभ्यता को बचाने के लिए बड़े प्रयास जारी हैं। वही देश में कोरोना वॉरियर्स जो फ्रंट लाइन में काम कर रहे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए जहां पीपीई कीट उपलब्ध नहीं होने के कारण से संभावित संक्रमित एरिया में डॉक्टर को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। फ्रंट लाइन में काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स की समस्या को ध्यान में रखते हुए भीम प्रज्ञा कोविड-19 मीडिया हेल्पलाइन ने जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ योगेश यादव के परामर्श पर भामाशाह को प्रेरित कर बुहाना खेतड़ी सूरजगढ़, पिलानी चिड़ावा ब्लॉक में चिकित्साकर्मी सफाईकर्मी पुलिसकर्मी एवं राशन डीलर आदि को सुरक्षा कवच पीपीई कीट उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। बुहाना के राजकीय चमेली देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल मंजू प्रतिभा और उनके शिक्षक पति मास्टर वीरसिंह यादव के आर्थिक सहयोग से सौ कीट उपलब्ध करवाए हैं। बुहाना उपखंड अधिकारी सुप्रिया कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड प्रभारी डॉ धीरज कुमार, रैपिड रिस्पांस टीम के  डॉ अरविंद सैनी, भामाशाह मंजू प्रतिभा, मास्टर वीरसिंह यादव,भीम प्रज्ञा फाउंडेशन के एडवोकेट हरेश पंवार, मुकेश रांगेय की मौजूदगी में उपखंड अधिकारी को इमरजेंसी सुरक्षा कीट भेंट किया।  इस मौके पर बुहाना उपखंड के आवश्यक पीएससी व सीएससी में उपलब्ध करवाया जाएगा।



 एसडीएम ने मीडिया का जताया आभार


  भीम प्रज्ञा कोविड-19 मीडिया हेल्पलाइन के सामाजिक सरोकारों एवं मोटिवेशनल कार्यों की अभिशंषा करते हुए कहा कि मीडिया अपने सामाजिक जिम्मेवारी के साथ इस विषम परिस्थितियों में सकारात्मक भूमिका अदा करते हुए मानवीय भलाई के कार्यो में अग्रणी रहता है। और समाज में सकारात्मक संदेश देने का काम कर रहे हैं ।इसमें लॉक डाउन की सफलता में मीडिया का बड़ा योगदान है। उन्होंने भीम प्रज्ञा कोविड-19 मीडिया हेल्पलाइन के विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों की तारीफ की।



हाथों हाथ भामाशाह का सम्मान
 आइसोलेशन वार्ड में कार्यरत कोरोना वॉरियर्स एवं विभिन्न पीएससी सीएससी में कार्यरत चिकित्सकों की टीम को पीपीई किट उपलब्ध कराने में सहयोग करने वाले भामाशाह श्रीमती मंजू प्रतिभा व मास्टर वीरसिंह के आर्थिक सहयोग से 100 किट उपलब्ध करवाए जाने पर भीम प्रज्ञा मीडिया टीम ने मौके पर भामाशाह का सम्मान किया। भीम प्रज्ञा टीम ने सामाजिक के सरोकारों से जुड़े लोगों से आह्वान किया है की मानव सभ्यता की सुरक्षा के लिए इस मुहिम में योद्धाओं के सुरक्षा के लिए आवश्यक पीपीई किट सीनेटाईजर , मास्क व जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन कीट उपलब्ध कराने में मदद करें।