नवलगढ़ में जनता रसोई के नौवें दिन प्रतिदिन 1500 टिफन भेंट


 भीम प्रज्ञा न्यूज़ नवलगढ़।


कोविड-19 लॉक टाउन के चलते नवलगढ़ कस्बे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के जन सहयोग से जनता रसोई चल रही है। जिसका सोशल मीडिया में किसी प्रकार का प्रचार प्रसार नहीं है। भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा की अगुवाई  में जनता रसोई के नौवें दिन भामाशाह के सहयोग से शुद्ध एवं क्वालिटी का भोजन जरूरतमंद परिवारों तक भेज रहे हैं। सामान्य से लेकर झुग्गी झोपड़ियों में जीवन यापन करने वाले लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के  मयंक सिंह विशाल पंडित, त्रिलोकचंद सोनी, प्रगतिशील युवा मंच के हरीश मिश्रा, मनीष जांगिड़, लक्ष्मीकांत, बबलू सैनी, सुमित दिनेश सोनी राकेश सोमवार सुरेश सैनी ज्ञान प्रकाश दीपक पराशर आदि सेवा में लगे हुए हैं।
  योगेंद्र मिश्रा ने बताया कि मानवता की हिफाजत के लिए ऐसे कार्य करने से न केवल सुकून मिलता है बल्कि एक आत्मबल भी मिलता है। हमारी सांस्कृतिक परंपरा रही है की कोई व्यक्ति भूखा उठता जरूर है परंतु कोई भूखा सोए नहीं । मानव सभ्यता की सुरक्षा के लिए हमारा नैतिक दायित्व बनता है कि हम अपनों के लिए जो उपलब्ध है उसी के साथ मजबूती के साथ खड़े रहे। उन्होंने कहा कि हम अपनी ओर से कुछ नहीं कर रहा हूं हम तो केवल निमित्त पार्थ मात्र है। सेवा का मौका मिला है। जिसे कर रहा है। राष्ट्रीय एकता और मानव सुरक्षा ही हमारा नैतिक कर्तव्य है।