सेल्यूट डॉक्टर साहब!


भीम प्रज्ञा मीडिया हेल्पलाइन के जरिए रामदेव सिंह की रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर के राजकीय जिला अस्पताल में कार्यरत शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विजयपाल सुनिया मानव सेवा कर रहे हैं ।विगत 10 सालों से बीकानेर में कार्यरत हैं। कोरोना संग्राम युद्ध में बच्चों की संवेदनाओं को महसूस करते हुए सावधानी बरतने की अपील करते हैं डॉ अपने कर्तव्य के प्रति बड़े सजग रहते हैं। कोरोनावायरस की गंभीरता को लेकर वे पिछले 20 दिन से परिवार से अलग रह रहे हैं। उनकी धर्मपत्नी मंजू सूनिया तकनीकी शिक्षा विभाग में पोलो टेक्निकल लेक्चरर पद पर बीकानेर में कार्यरत हैं। पुत्र प्रभात सूनिया अध्यनरत है। डॉक्टर सूनिया मूल रूप से बुहाना तहसील के कलाखरी गांव के रहने वाले हैं। भीम प्रज्ञा वीडियो हेल्पलाइन मानव सेवा में जुटे डॉ विजयपाल सूनिया के सराहनीय कार्यों की सराहना करते हुए सेल्यूट करता हैं।