भीम प्रज्ञा न्यूज़ चिड़ावा।
शेखावाटी डिफेंस एकेडमी चिड़ावा के निदेशक राजेश दहिया ने एक बार फिर मानवता का परिचय देकर इस विकट घड़ी में भूख की मार झेल रहे लोगों को राशन सामग्री देकर साबित कर दिया कि वास्तव में राजेश दहिया सच्चे मानवता के हितेषी है। उन्होंने आह्वान किया है कि कैसी भी विकट परिस्थिति आ जाए। लोगों को भूखा नहीं मरने देंगे। वे हमेशा मजबूर मानव की सुरक्षा के लिए मदद के साथ खड़े रहेंगे। एफर्ट्स टीम चलाई गई मुहिम टैलेंट स्टूडेंट्स के लिए 62100 रुपये की मदद की। कोविद 19 हेतु 2100 रुपये की भेंट एफर्ट्स के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाई। और अब तक 21000 हजार की राशन सामग्री वितरित कर चुके है और 14000 हजार की सामग्री और वितरीत करने की योजना बना चुके है। सही मायने में समाज के बहुत से ऐसे लोग है जो आर्थिक रूप से मजबूत है। लेकिन वो किसी भी प्रकार से कोई मदद नहीं करना चाहते हैं। देने वाले का बड़ा दिल होना चाहिए मानवता के पक्षधर लोगों का शुक्रिया।