खोज खबर।
भीम प्रज्ञा कोविड-19 मीडिया हेल्पलाइन के जरिए सिंघाना थाना क्षेत्र के डूमोली कला पंचायत के सिहोडिया की ढाणी में फिलिपिंग में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा एक युवक गांव लौट कर आया था जो कोरोनावायरस का पॉजिटिव पाया गया था। प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए सिहोडिया की ढाणी के सभी नागरिकों की सिंघानिया यूनिवर्सिटी एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर के कोविड-19 एसोसिएशन वार्ड में स्कैनिंग करवाई गई। साथ ही युवक के माता-पिता व उनके नजदीकी सदस्यों के ब्लड सैंपल भेजे गए थे। जो सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद गांव में राहत की सांस मिली है।
जानकारी के लिए बता दें कि गांव सिहोडिया की ढाणी के रिपोर्ट आने तक सभी रास्तों को बंद कर कर्फ्यू लगाया गया था। सिंघाना थाने के एएसआई झाबर सिंह के नेतृत्व में 30 पुलिसकर्मियों की अस्थाई पुलिस चौकी 30 मार्च से चल रही थी। जिसे शुक्रवार को हटा दिया गया है। इस वक्त लोक डाउन का पालना करते हुए ।चिकित्सकों के परामर्श पर प्रशासन ने ग्रामीणों को होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है।
*शाबाश गुरुजी-शिक्षक ने निभाई स्वयंसेवक की भूमिका ऐसा आप ही करें*
भीम प्रज्ञा कोविड-19 मीडिया हेल्पलाइन के जरिए संपादक की रिपोर्ट- अतिथि देवो भव: हमारी संस्कृति की परंपरा है। कोरोना महामारी की इस त्रासदी में देश सेवा करने के लिए कोई जिम्मेदारी पद का होना ही जरूरी नहीं है। यदि राष्ट्रीय स्वयंसेवक की भावना जहीन में हो तो जहां पर भी सेवा का मौका मिले बखूबी निभाना चाहिए। और कुछ नहीं तो कम से कम घर में रहकर बच्चों को राष्ट्रीय नैतिक शिक्षा का पाठ ही पढ़ा देना चाहिए।
लीजिए नैतिक शिक्षा की पाठशाला में एक प्रश्न साझा कर रहा हूं। सिहोडिया की ढाणी में एक व्यक्ति के पॉजिटिव पाए जाने के बाद गांव में कर्फ्यू लगाए जाने के लिए भारी पुलिस जाब्ता हेतु 30 पुलिसकर्मियों की अस्थाई चौकी लगाई गई थी। गांव के सभी लोगों की स्कैनिंग करवाई जानी थी, तो कुछ लोगों के ब्लड सैंपल भी भिजवाने थे। ऐसी डाउटफुल स्थिति में इस गांव के लोग सकारात्मक सोच रखते हुए अतिथि सत्कार में चाय पीने की व्यवस्था भी करते तो भला कोरोना संक्रमणता की संभावना को देखते हुए मदद वाले हाथ जरूर एक बार रुक गए। परंतु यहां फक्र के साथ कह रहा हूं कि जहां चाहा वहां रहा मिल जाती है। पड़ोसी गांव डूमोली खुर्द में संचालित श्री कृष्णा स्कूल के संचालक रामनिवास दौराता ने सिंघाना थाना अधिकारी से बात कर इस कोरोना त्रासदी की दुविधा में अपना मानवता धर्म निभाने हेतु कुछ सेवा करने का प्रस्ताव रखते हुए ईच्छा जताई। कि वे सिहोडिया की ढाणी में बाहर से आने वाले जांच दल व पुलिस कर्मियों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था करना चाहते हैं । सहर्ष 30 मार्च से 3 अप्रैल तक बनाई गई इस पुलिस चौकी और निरीक्षण के लिए बाहर से आने वाली टीम के लिए प्रतिदिन खाना पीने का शुद्ध जल चाय नाश्ता व अन्य सुविधाओं का समुचित प्रबंध श्री कृष्णा स्कूल डूमोली खुर्द की ओर से की गई। जब भीम प्रज्ञा मीडिया हेल्पलाइन कोरोना त्रासदी के इस संग्राम में जुटे पुलिसकर्मीयों से सामाजिक जिम्मेदारी के जिम्मेदार लोगों के बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने स्कूल के संचालक रामनिवास दौराता के सहयोगी विचारों की सराहना करते हुए हमें बताया इसलिए यह बात आपको भी बतानी जरूरी थी। क्योंकि ऐसे कार्य आप ही कर सकते हैं। शाबाश गुरुजी ! वेलकम टीचर।