सिंघानिया यूनिवर्सिटी के आइसोलेशन वार्ड का जिला कलेक्टर  ने किया औचक निरीक्षण।


व्यवस्थाओं को देखकर खुश हुए सेनापति यूडी खान ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से लड़ रहे डॉक्टर्स व एडमिनिस्ट्रेशन के  योद्धाओं को वे अप्रीसेट करते हैं।


 भीम प्रज्ञा न्यूज़ पचेरी।सिंघानिया विश्वविद्यालय के 250 बेड के मेडिकल रिसर्च डिपार्टमेंट में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में   फिलहाल 235 कोरोना वायरस से संभावित संक्रमित लोगों को आइसोलेटेड किया गया है। कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए  जिले में युद्ध स्तर पर विदेशों से आए लोगों व उनके संपर्क में आए व्यक्तियों की स्कैनिंग की जा रही है। प्रदेश के दूसरे नंबर पर जिले में फैल रहे संक्रमण पर कंट्रोल पाने के लिए  जिला प्रशासन व चिकित्सकों की टीम हर स्तर पर अलर्ट है।मंगलवार की शाम झुंझुनूं जिला कलेक्टर यूडी खान व पुलिस अधीक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा, सीएमएचओ प्रताप सिंह दूतड पचेरी के क्वांरेटाईन वार्ड में पहुंचकर आइसोलेशन में भर्ती लोगों से कुशलक्षेम पूछी। कलेक्टर ने कहा कि वे धैर्य बनाए रखें। उनके स्वास्थ्य के लिए वे बेहद चिंतित है। अपनों की सुरक्षा के लिए यदि वे आइसोलेशन के दौरान  एकान्तता का कष्ट भोग रहे हैं। कोई बात नहीं। वे उनके स्वास्थ्य की कामना करते हैं कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव ही आएगी। परंतु  अपनों की सुरक्षा के लिए आइसोलेशन का पालन करते रहें। पचेरी के सिंघानिया विश्वविद्यालय में खेतड़ी, बुहाना, सूरजगढ़ व चिड़ावा उपखंड क्षेत्र के डाउटफुल केस वाले लोगों को आइसोलेटेड किया गया है।


 कलेक्टर खुश नजर आए


 सिंघानिया विश्वविद्यालय पचेरी के क्वॉरेंटाइन वार्ड की व्यवस्थाओं व स्वच्छता को देखकर जिला कलेक्टर यूडी ख़ान ने अप्रीसेट करते हुए कहा कि वे औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर, पुलिस व एडमिनिस्ट्रेशन के जाबांज योद्धा  अलर्ट दिखाई दिए । व्यवस्थाओं को लेकर खुश होते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण से लड़ रहे हमारे रियल योद्धाओं को वे बहुत-बहुत अप्रीसेट करते हैं। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए क्वॉरेंटाइन वार्ड के प्रभारी डॉ धीरज सिंह से विस्तार से चर्चा करते हुए उनकी तारीफ की । इस अवसर पर तहसीलदार बंशीधर योगी नायब तहसीलदार रूप चंद मीणा से वस्तुत स्थिति की जायजा लिया। मीडिया ने पलायन कर रहे मजदूरों की दुविधाओं पर सवाल किया तो उन्होंने  जवाब में कहा कि उनके ठहराव के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है। किसी भी असुविधा के लिए समाधान करने के लिए टास्क  कमेटियां बनाई जा रही हैं। जल्दी व्यवस्था हो जाएगी।कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए इसके लिए भी प्रशासन अलर्ट है।



 गांवों में लोक डाउन के प्रति लापरवाही दिखी तो सख्त  होगी कार्यवाही


क्वॉरेंटाइन वार्ड पचेरी के निरीक्षण के दौरान एसपी जगदीश प्रसाद शर्मा ने बुहाना डिप्टी ज्ञान सिंह व पचेरी कला एसएचओ गोपाल थालौर से व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उन्होंने आमजन की समस्याओं को सुनने व होम आइसोलेशन व पब्लिक डिस्टेंस की पालना करवाने के लिए पुलिस गश्त के लिए सजग किया। अलाउंस वाली गाड़ियों को गांवों नियमित भ्रमण करने तथा लोक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के गांवों में दो दो पुलिस कांस्टेबलों को मोटरसाइकिल पर एलाउंसमेंट के जरिए अलर्ट करते रहने के लिए भी आदेश दिया। 


 पलायन कर रह मजदूरों के ठहराव की दिशा में प्रशासन हुआ अलर्ट


झुंझुनूं जिला कलेक्टर यूडी खान से भीम प्रज्ञा ने मजदूर में गरीब तबके की दुविधाओं पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि पैदल पलायन कर रहे मजदूरों ठहरने की व्यवस्था की दिशा में प्रभावी कदम उठाया  जाए। साथ ही जिले के बाहर से आए मजदूरों के ठहराव व खाने की उचित व्यवस्था की जा रहा है। उन्होंने खेतों में मजदूरी करने वाले व किसानों से भी अपील की  है कि पब्लिक डिस्टेंस बनाकर के खेतों में काम करते रहें और अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। जिला कलेक्टर ने ईट भट्टों पर काम कर रहे मजदूरों की निगरानी रखने के लिए ईट भट्टा मालिकों को व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में दिशा निर्देश देते हुए तहसीलदार बुहाना व पटवारियों को रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों  की समस्या सुनकर उनका समाधान करवाया जाए ताकि उनके पलायन को रोका जा सके।