व्यर्थ बैठने से अच्छा है कुछ सृजनात्मक करें


भीम प्रज्ञा कोविड-19 मीडिया हेल्पलाइन के जरिए मुकेश रांगेय की सर्च रिपोर्ट के अनुसार नोबल स्कूल के पूर्व छात्र  विक्रांत यादव सांतोर लोक डाउन के चलते घर में सृजनात्मक कार्य करते दिखाई दिए। विक्रांत यादव अपने घर पर कबाड़ के पड़ी बाइक के इंजन से एयरक्राफ्ट तैयार कर रहा है। अन्य तकनीकी सामान पहले ही जुटा चुका था। विक्रांत द्वारा बनाया गया एयरक्राफ्ट का मॉडल राजस्थान के जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष अपना प्रजेंटेशन दे सका है। भारतीय उद्यान एवं वायुयान मंत्री भारत सरकार से मुलाकात होने का अपॉइंटमेंट मिला हुआ था परंतु लॉक डाउन के चलते घर में रहते हुए रचनात्मक कार्य करते दिखाए दिया।