छत्रपति शिवाजी देश के समतामूलक राष्ट्र नायक थे- डॉ.बिलवाल


भीम प्रज्ञा न्यूज़.उदयपुर। छत्रपति शिवाजी महाराज भारत के समतामूलक राष्ट्र नायक थे उन्होंने कभी धर्म औऱ जाति में भेद भाव किये बिना ही राष्ट्र निर्माण किया उक्त विचार गुरुवार सायं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा वीआईपी कॉलोनी स्थित रेल्वे ओवर ब्रिज सवीना पर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. भरत बिलवाल ने व्यक्त किये। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला संयोजक दिनेश माली की अध्यक्षता* में आयोजित छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह में भारत राष्ट्र का नक्शा बनाकर शिवाजी महाराज के चित्र पर मोमबत्तियां जलाई गई व उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की।
सोशल एक्टिविस्ट एडवोकेट पीआर सालवी ने इस अवसर पर उक्त रेल्वे ओवर ब्रिज का नामांकरण छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर करने का सुझाव दिया जिस पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने छत्रपति शिवाजी अमर रहे के नारे लगाकर स्वागत किया।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त रेलवे ब्रिज का छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम कराने हेतु यूआईटी,नगर निगम व संभागीय आयुक्त को एक प्रतिनिधिमंडल पत्र देकर मांग रखी जायेगी।
छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म जयंती के अवसर पर समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाअध्यक्ष  दिनेश माली ने की व मुख्य अतिथि डॉ.भरत बिलवाल, सोशल एक्टिविस्ट एडवोकेट पीआर सालवी, बंशीधर जी पहाड़िया, बाबूलाल जी घावरी एवं लाला मेघवाल,अर्जुन सोनवाल, अनीस अब्बासी,अख्तर हुसैन, कन्हैयालाल डामोर, उमर फारूक, करण गोरण,शिवराज नलवाया,उमाशंकर यादव आदि मौजूद थे सभी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय हित में काम करने का आह्वान किया गया।